गहरी खाई में लुढ़की पिकअप…! एक की गई जा*न, दो घाय*ल

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत गानवी खड्ड में एक बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 4 लोग सवार थे। हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति सुरक्षित बच गया। उक्त हादसा बीती रात पेश आया है। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान राम लाल पुत्र शाडु राम निवासी गांव मोलगी के तौर पर हुई है जबकि घायलों की पहचान राधा देवी पत्नी राम लाल और अर्जुन पुत्र नारायण दास के रूप में की गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि बोलेरो कैंपर गाड़ी (एचपी 25ए-1850) ज्यूरी से गानवी की ओर जा रही थी। इसमें रेत भरी हुई थी। जब गाड़ी गानवी के समीप चढ़ाई में पहुंची तो अचनाक बैक हो गई और सीधे गानवी खड्ड में जा गिरी। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनाें व घायलों को फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...