सोलन में दुखद सड़क हाद*सा…! एक की गई जा*न, दूसरा घायल

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

जिला सोलन के उपमंडल कसौली के अंतर्गत सुबाथु बरोटीवाला मार्ग पर गत रात्रि कुठाड़ के निकट खारशी धार में एक आई 10 कार गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले की पुष्टि पुलिस उपअधीक्षक परवाणू प्रणव चौहान ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों कुठाड़ से सुबाथु की ओर जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रजत शर्मा आयु 26वर्ष गांव कोटी के रूप में हुई जबकि घायल की पहचान वैभव शर्मा आयु 20 वर्ष गांव पिपलूघाट के रूप में हुईण् है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए समुदायिक चिकित्सा केंद्र चंडी भेजा गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने  बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कार्रवाही कर रही है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...