उज्जवल हिमाचल। देहरा
प्रदेश में लगातार बढ़ते सड़क हादसे चिंता का कारण बने हुए है। ताजा मामले में जिला कांगड़ा के देहरा में रानीताल के सुक्का बाग में एक सड़क हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया है। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, रानीताल पुलिस चौकी के अंतर्गत सुक्का बाग में सड़क किनारे खड़ी एक मारुति कार को धर्मशाला की तरफ जा रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी, जिससे कार के पास खड़े 3 व्यक्ति किशन कुमार निवासी रजियाणा, बिक्रम सिंह और मिथुन निवासी सुक्का बाग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः नादौन में देर शाम हुई संदिग्ध मौत से फैली सनसनी
हादसे की जानकारी मिलते ही चौकी रानीताल से हेड कांस्टेबल बिक्रम सिंह, कुलदीप शर्मा और विनोद कुमार आए। पुलिस ने कार चालक राजीव कुमार निवासी धर्मशाला के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ।