बददी-नालागढ़ नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, महिला की मौके पर मौत

Road accident on Baddi-Nalagarh National Highway, woman died on the spot
हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

सोलन : बद्दी नालागढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है और एक पुरूष घायल हो गया है। यह सारा वाक्य सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुरुष व महिला अपनी स्कूटी पर पिंजौर की ओर से नालागढ़ जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी।

स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पुरुष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है, जो की उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। महिला किसी कम्पनी में कार्यरत थी। जबकि घायल पुरुष हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें : सोलन में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली व नाटक

जानकारी देते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि बद्दी से नालागढ़ जा रही स्कूटी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी इस हादसे में स्कूटी स्वार महिला की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।