8 तक बंद रहेगी ताल-चमनेड़ सड़क…!

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

उपमंडल हमीरपुर में ताल-चमनेड़ सड़क की मरम्मत और एक जगह दीवार के कार्य कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 8 सितंबर तक बंद की गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि ताल-चमनेड सड़क पर एक जगह दीवार के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर 8 सितंबर तक यातायात बंद किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक सरलीं-रोहलवीं पट्टा-भरठियाण सड़क या सरलीं-चमनेड़ सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिलाधीश ने क्षेत्र के सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...