चीन के ख़िलाफ़ सड़कों पर आक्रोश

मैहरे में जोरदार नारेबाजी के साथ चीनी सामान के बहिष्कार का प्रण

एसके शर्मा। बड़सर

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की बर्बरता के कारण शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए उपमंडल बड़सर के मैहरे बाज़ार में जोरदार रैली निकाली गई। नागरिक कल्याण मंच व स्थानीय व्यापारियों के अलावा अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मैहरे से शुरू हुई ये रैली मैहरे के मुख्य चौक तक की गई।

इस दौरान भारतीय शहीद सैनिकों के सम्मान में जोरदार नारेबाजी के अलावा चीनी सामान के बहिष्कार के नारे लगाए गए। इसके बाद मुख्य चौक पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया। रैली में मौजूद मंच अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा का कहना था कि चीनी सेना छल व कपट से अपनी विस्तारवादी नीतियों को बढ़ावा दे रही है।

हालांकि धोखे से किए गए हमले में हमने 20 जवानों को खो दिया है, लेकिन हमारे सैनिकों नें भी बहादुरी से मुकाबला करते हुए चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे हैं। उनका कहना है कि चीन के रवैये के चलते हम सबको चीनी सामान के बहिष्कार का प्रण लेना चाहिए।