सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा महाविद्यालय तकीपुर में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगडा

अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी महाविद्यालय, तकीपुर के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं छात्रों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था। यह प्रतियोगिताएं 11 व 23 दिसंबर 2024 और 11 फरवरी 2025 को संपन्न हुईं, जिनमें 130 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन अवसरों पर महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आरएस गिल ने उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं अपने प्रेरणादायक शब्दों से उन्हें प्रोत्साहित किया।ताओं के निर्णायक डॉ. भगवान दास, प्रो. विजय कुमार एवं डॉ. अश्विनी कुमार रहे, जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. प्रीति बाला, प्रो. अमन वालिया एवं प्रो. लेख राज ने किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. भगवान दास, प्रो. विजय कुमार, प्रो. सुरेश कुमार, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. प्रीति बाला, प्रो. लेख राज, प्रो. अमन वालिया, डॉ. सुनील कुमार, प्रो. साहिल, प्रो. मेधा शर्मा, गुरदेव सिंह, जनक राज, मुनीश कुमार, ओंकार चंद, योगेश्वर, सविता एवं सुदर्शना प्रमुख रूप से शामिल थे। इनकी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन से कार्यक्रम को विशेष सफलता मिली।

पोस्टर मेकिंग 23 दिसंबर 2024 प्रथम स्थान हीना, बी.ए. द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान कशिश, बी.ए. द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान सोनाक्षी, बी.ए. तृतीय वर्ष एवं वर्षा, बी.ए. प्रथम वर्ष पेंटिंग प्रतियोगिता 23 दिसंबर 2024 प्रथम स्थान सिमरन चौधरी, बी.ए. तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान ज्योति, बी.ए. तृतीय वर्ष तृतीय स्थान तृषा चौधरी, बी.ए. द्वितीय वर्ष
नारा लेखन प्रतियोगिता 11 फरवरी 2025 प्रथम स्थान आशीष कुमार, बी.ए. तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान रोबिन सिंह, बी.ए. तृतीय वर्ष तृतीय स्थान कनिका, बी.ए. तृतीय वर्ष ने हासिल किया।

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करने में सफलता प्राप्त हुई, जिससे छात्रों को यातायात नियमों के प्रति अधिक जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा मिली। सड़क सुरक्षा क्लब भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जिससे समाज में सुरक्षा और सतर्कता की भावना को बढ़ावा मिल सके।

संवाददाता : अंकित वालिया