HAPPY TEACHERS DAY: रोटरी क्लब कांगड़ा ने नवाजे 31 शिक्षक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विश्व अध्यापक दिवस पर सोमवार को रोटरी क्लब कांगड़ा ने जिला के 31 अध्यापकों को नेशन बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किय। इस मौके पर आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि उप निदेशक शिक्षा विभाग कांगड़ा रेखा कपूर कपूर ने रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की अध्यापकों को जो सम्मान दिया जा रहा है उससे इनका मनोबल ही नहीं बढ़ेगा बल्कि कार्य क्षमता का विस्तार होगा। उन्होंने कहा समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब जो कार्य कर रहा है।

उत्कृष्ट कार्यों पर नेशन बिल्डर्स अवार्ड से किया सम्मानित

वह एक मिसाल है। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुनील डोगरा ने कहा कि शिक्षक वो जरिया होता है जो शिष्य को उसकी मंजिल तक पहुंचाता है । उन्होंने बताया यूनेस्को की सिफारिशों को 1966 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकारने के बाद 1994 में पहली बार विश्व शिक्षक दिवस मनाया गया। यूनेस्को की सिफारिशों में शिक्षकों के अधिकारों और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में उल्लेख करने के साथ-साथ उनकी प्रारंभिक तैयारी और आगे की शिक्षा, भर्ती, रोजगार, शिक्षण तथा अधिगम की स्थिति और शर्तें निर्धारित की गई थीं। विश्व शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है। इस दिन स्टूडेंट्स अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करते हैं।

इन अध्यापकों को किया सम्मानित

इस मौके पर प्रतिभा सूद, नवनीत गुप्ता, आरती दुग्गल, कैलाश शर्मा, मोनिका अवस्थी, एकता, सुरिंदर कुमार, दिनेश शर्मा, राकेश वालिया, विकाश चौधरी, अनुराधा मनकोटिया, शिप्रा,अभिषेक डोहरु,मनोज कुमार,अनुराधा चौधरी,अनूप सिंह, कुलदीप सिंह, तारा बन्याल, रजनीश अवस्थी, सुरेश राणा, पूजा सभरवाल, गगनदीप कौर, शशि कांता, कुलभूषण सोनी, रंजीत सिंह नेगी, कुलदीप चंद,सुनीता महंत, कुसुम व बीरता स्कूल की प्रधानाचार्या अमिला शर्मा सहित 31 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। विशेष अतिथि सीमा कटोच ने इस सम्मान के लिए आपको बधाई दी। प्रिंसिपल बीरता स्कूल अमिला शर्मा ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ततपश्चात मुख्यतिथि रेखा कपूर ने स्कूल परिसर में पारिजात का पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस मौके पर प्रोफेसर एचबी वैद्य ने रोटरी क्लब द्वारा गोद लिए गए इस स्कूल की विशेषताओं उपलब्धियों बारे व्याख्यान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब कांगड़ा के सचिव सुभाष भसीन, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर विजय शर्मा, पूर्व प्रधान नवनीत शर्मा, प्रशांत भसीन, पंडित वेद प्रकाश शर्मा, विनय गुप्ता, अमन गुलेरिया, संजीव कतना व प्रोफेसर हर्ष वैद्य सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।