उज्जवल हिमाचल। सलियाणा
रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन सलियाणा में दिव्यांग बच्चों के लिए दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. शिव कुमार शर्मा की स्मृति में 22 और 23 अक्तूबर को इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रोटरी आई फाउंडेशन के निदेशक डॉ. सुधीर सल्होत्रा ने मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वहीं फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अश्वनी कुमार ने मुख्य अतिथि एवं माननीय अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेयताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इस खेल आयोजन से विशेष रूप से सक्षम बच्चों के कौशल और उत्साह को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया।
पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन के महासचिव डॉ. विवेक शर्मा ने जानकारी दी कि कांगड़ा जिला के चार विशेष विद्यालयों सूर्योदय सोशल स्कूल खनियारा, हार्मनी स्पेशल स्कूल धर्मशाला, चिन्मय ऑर्गेनाइजेशन फॉर रूरल डेवलपमेंट सिद्धबाड़ी, रोटरी सेवा आश्रम सलियाणा की टीमों से आए 83 दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में भाग लिया। उन्होंने विशेष विद्यालयों से आए बच्चों के उत्साह और भागीदारी को उजागर करते हुए प्रतियोगिता के दौरान आयोजित कार्यक्रमों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत व कार्यक्रम की सफलता के बारे में बताया।
समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाई.पी. नागपाल, वित्त सचिव डॉ. बी.सी. अवस्थी, पालमपुर रोटरी हेलपेज फाउंडेशन मरांडा के महाप्रबंधक राघव शर्मा, और फाउंडेशन के दानदाता डॉ. ध्रुव देव शर्मा भी उपस्थित रहे। चिन्मय ऑर्गेनाइजेशन फॉर रूरल डेवलपमेंट सिद्धबाड़ी सभी प्रतियोगिताओं में विजेता रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राएं राज्यस्तरीय बास्केटबाल, फुटबॉल, बैडमिंटन और वालीबॉल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं में 50 मीटर रेस में लड़कों में हिमांशु, साहिल, अमन, लड़कियों में अनामिका, अंजलि, आरुषि क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
100 मीटर रेस में गजन, पारीक, अंकित, लड़कियों में सलोनी, कोमल,अंशिका क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर रेस में लड़कों में सुरेश, ऋषभ, निखिल और लड़कियों में सलोनी, नलिनी और कविजना प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर रेस में सुरेश, ऋषभ, निखिल क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे जबकि लड़कियों में मौली प्रथम स्थान पर रही। सॉफ्ट बॉल में सूरज, केवल और अखिल लड़कियों में अंजली, कनिका और अंशिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। शॉर्ट पुट में सुरेश, अभिषेक, सोनू और लड़कियों में कविजना, डिंपल और पिंकी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन में सुरेश सागर और हर्ष प्रथम स्थान पर रहे।
संवाददाताः गौरव कौंडल