बैदी व भडियाड़ा काे 6 माह के भीतर मुहैया हाेगा शुद्ध पीने का पानी : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा बैदी व भडियाड़ा के लिए 18 करोड़ से प्रस्तावित पेयजल योजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और 6 महीने भीतर गांव के बाशिंदों को 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार के समय शुरू पेयजल योजना से 18 गांवों के लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को भडियाड़ा पंचायत प्रधान रविंदर सिंह और उपप्रधान मनोहर लाल की अगवाई में आए एक प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए विधायक पवन काजल ने कहा कि गांव में विधायक निधि से निर्माणाधीन 16 लाख रुपए के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य 3 महीने भीतर पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

काजल ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है। बेरोजगारी का आंकड़ा प्रदेश में 20 लाख पार कर गया है। पूर्व कांग्रेस शासन द्वारा शुरू बेरोजगारी भत्ता भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। उन्होंने कहा अब बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के गग्गल में आईटी पार्क के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार ने 12 करोड़ का बजट और जमीन स्वीकृत की है, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में इस आईटी पार्क के निर्माण में एक भी इंट लगाने में नाकाम रही है। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश बालिया, बैदी पंचायत के प्रधान हरविंदर गोरा, पुष्पा देवी, आशा देवी, शारदा, कमला, रंजना व कैप्टन शमशेर सिंह सहित महिला मंडल और पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।