नौण पंचायत में विकास कार्यों पर खर्च होंगे 10.50 करोड़ रुपए- प्रतिभा सिंह

Rs 10.50 crore will be spent on development works in Naun Panchayat - Pratibha Singh
सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंर्तगत गांव विकास योजना की बैठक में सांसद ने दी जानकारी
उज्जवल हिमाचल। मंडी

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार अपने सभी वायदों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। मंडी जिला के नाचन ब्लॉक की पंचायत नौण में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए ही सांसद आदर्श ग्राम के लिए चुना हैं। उन्होंने इस दौरान सांसद निधि से इस क्षेत्र के लिए किए जाने वाले विकास कार्यक्रमों व उनके लिए आवंटित धन की जानकारी भी लोगों को दी।

यह भी पढ़ें : कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि की नई तकनीक से किसानों को करवाया अवगत

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत नौण में विकास कार्यों पर 10.50 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। यह राशि भारत सरकार द्वारा नौण पंचायत के लिए स्वीकृत की गई है और यह राशि सांसद निधि से अलग होगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत नौण ग्राम पंचाायत में जल शक्ति विभाग 60 लाख, लोक निर्माण विभाग 40 लाख, कृषि, पशुापालन और वन विभाग पांच-पांच लाख और पर्यटन विभाग 50 लाख रुपये व्यय करेंगे। जबकि विभिन्न विकास कार्यों पर इस पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि व्यय करेगा।

बाद में क्षेत्र के उच्च अधिकारियों के साथ सांसद आदर्श योजनाओं के प्रारूप पर चर्चा करते हुए इस योजना के तहत शुरू किए गए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को इन कार्यों को तय समय के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का पूरा लाभ लोगों को समय पर मिलना चाहिए। प्रतिभा सिंह ने आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने व उनकी मांगों को पूरा करने के लिए वह केंद्र सरकार के समक्ष उनकी पैरवी करेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं को नहीं भुलाया जा सकता।

उन्होंने महिला मण्डल नौण और कोट को 15-15 हजार रूपये देने की भी घोषणा की। इस दौरन उनके साथ मिल्क फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष चेत राम ठाकुर, नाचन से कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी रहे नरेश चैहान, नाचन विधानसभा के अध्यक्ष नील मणी ठाकुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंद ठाकुर, बीडीसी सदस्य बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान लाल मण, एसडीएम गोहर रमन कुमार शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी, वरिष्ठ पार्टी नेता, महिला मंडल, ग्राम पंचायतों के प्रधान उप प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।