चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ा 75 लाख रुपये का नकद चढ़ावा

Rs 75 lakh cash offered at Chintpurni temple
चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ा 75 लाख रुपये का नकद चढ़ावा

ऊना:- चिंतपूर्णी मंदिर न्यास को शारदीय नवरात्र में 75.59 लाख रुपये का नकद चढ़ावा दानपात्रों से प्राप्त हुआ है। श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर माता रानी के चरणों में चढ़ावा दिया। 122 ग्राम स्वर्ण आभूषण अर्पित किए हैं। इस बीच, मंगलवार नवमी को शाम 4:30 बजे तक 7,255 श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए।

26 सितंबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्र मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गए हैं। इस बार मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाएं दुरुस्त नजर आईं। श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची सिस्टम से ही मंदिर जाने की अनुमति दी गई। मंदिर के प्रसाद वितरण काउंटर पर श्रद्धालुओं को भोग का प्रसाद भी बांटा गया।

यह खबर पढ़ें:- बैजनाथ में नहीं जलाया जाता रावण का पुतला

इसके अलावा मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया। नवरात्र के दौरान नौ दिनों में चिंतपूर्णी में करीब एक लाख श्रद्धालु मां के दरबार हाजिरी लगाने पहुंचे। इन नवरात्रों में अष्टमी तक 75.59 लाख रुपये नकदी मंदिर न्यास को प्राप्त हुई है। इसके अलावा मंदिर में विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई है।

मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मंदिर प्रशासन तत्पर है। कुछ दिन भीड़ अधिक रही, बावजूद इसके मंदिर प्रशासन ने पुलिस व होमगार्ड जवानों की सहायता से भीड़ को नियंत्रित किया और व्यवस्था बनाए रखी।
ऊना ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।