50 हजार की रिश्वत लेते आरटीआई एक्टिविस्ट काबू

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल के हमीरपुर में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने आरटीआई एक्टिविस्ट को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी यशपाल ने सीएम हेल्पलाइन में विनोद कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसे वापस लेने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।

रिश्वत को लेेने के मकसद से ही यशपाल बाजार पहुंचा था, लेकिन उसे इस बात का कतई भी इल्म नहीं था कि विजिलेंस की टीम जाल बिछा चुकी है। टीम ने आरटीआई एक्टिविस्ट को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डीएसपी लालमन शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि विनोद कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया
गया है।