प्रवासी मजदूरों को सार्वजनिक परिवहन के प्रयोग हेतू आरटीओ जारी करेंगे पास

उज्जवल हिमाचल । ऊना
प्रवासी मजदूरों को हिमाचल से बाहर अपने निवास स्थानों पर जाने हेतु सार्वजनिक परिवहन के प्रयोग के लिए कफ्र्यू पास जारी करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को प्राधिकृत किया गया है।  इस बारे आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोरोना कफ्र्यूू के चलते अंतर राज्यीय सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित है।
जिला के विभिन्न स्थानों पर मौसमी क्रियाकलापों में लगे प्रवासी मजदूरों को अपने घरों को लौटना है। ऐसे में सार्वजनिक परिवहन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आरटीओ, ऊना को अनिवार्य कफ्र्यू पास जारी करने के लिए प्राधिकृत किया गया है।  उन्होंने बताया कि आरटीओ कफ्र्यू पास जारी करने के साथ-साथ परिवहन विभाग के नियमों व प्रावधानों के तहत ऐसी आवाजाही के लिए अनिवार्य अनुमति भी जारी कर सकते हैं।