मुख्यमंत्री आवास के बाहर हंगामा, बिना परमिशन धरने पर बैठे दो लोग

Ruckus outside Chief Minister's residence, two people sitting on dharna without permission
मुख्यमंत्री आवास के बाहर हंगामा, बिना परमिशन धरने पर बैठे दो लोग

शिमलाः मुख्यमंत्री आवास के बाहर हंगामा, बिना परमिशन धरने पर बैठे दो लोग, ओक ओवर के बाहर प्रदर्शन करने आये लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, भीम आर्मी एकता मिशन के अध्यक्ष रवि दलित भी रहे मौजूद, टायर पंचर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति की दुकान के आगे डंगा लगाया गया, दुकान का रास्ता किया गया है बंद, शिमला के ढली के रहने वाले सुदेश कुमार पिछले लम्बे समय से कर रहे है, रास्ता देने की मांग, इससे पहले भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर कर चुके प्रदर्शन।

राजधानी शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर के बाहर मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ पैर उस समय फूल गए, जब संजौली के दो लोग बिना परमिशन मुख्यमंत्री आवास के बाहर आकर धरने पर बैठ गए, शिमला के ढली उपनगर में टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुदेश कुमार की दुकान का रास्ता डंगा लगने की वजह से बंद हो गया है, इससे पहले भी वे शिमला उपायुक्त कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ चुके हैं।

मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सुरेश कुमार और भीम आर्मी के चीफ रवि कुमार को हिरासत में ले लिया, इस दौरान सुदेश कुमार ने कहा कि प्रशासन जान-बूझकर उनकी बातों को अनसुना कर रहा है, बार-बार अपील करने के बावजूद उनकी दुकान का रास्ता खुला नहीं जा रहा, इसकी वजह से उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है, सुदेश कुमार ने कहा कि अपनी बात मनवाने के लिए संघर्षरत रहेंगे, वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति किसी को भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं, ऐसे में इन्हें हिरासत में लिया गया है।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।