साईं सेवा समिति ने अधिकारियों व कर्मचारियों पर की पुष्प वर्षा

गगन सूद। धीरा

उपमंडल के एसडीएम विकास जमवाल, covid-19 धीरा की नोडल अधिकारी व तहसीलदार मेघना गोस्वामी सहित उनके सहयोगी कर्मचारियों व पुलिस प्रशासन को मंगलवार के दिन साईं सेवा समिति धीरा के सदस्यों ने कार्यालय में आकर मास्क भेंट किए व वैश्विक महामारी कोरोना से जनता को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए साईं सेवा समिति के सदस्यों ने इन अधिकारियों व कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा भी की।

साईं सेवा समिति धीरा के सदस्य स्वरूप वर्मा द्वारा पहले लॉकडाउन के पहले दिन से ही मास्क बना कर लोगों को निःशुल्क बांटे जा रहे हैं तथा अब तक उन्होंने 600 से अधिक मास्क बना कर बाजार में बिना मास्क घूमने वाले लोगों को दिए है। सिलाई व कढ़ाई करके अपनी रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले स्वरूप वर्मा द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

उपमंडल कार्यालय पहुंचे साईं सेवा समिति धीरा के सदस्यों स्वरूप, अश्वनी, पम्मी, रंजू, सुधा, संतोष व बिट्टू आदि ने बताया कि धीरा के वर्तमान एसडीएम विकास जमवाल द्वारा उपमंडल के अधीन कई विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं, जबकि इसके साथ ही उन्होंने मार्च महीने में होली महोत्सव को भी बड़े ही सुनियोजित तरीके से निभाया, जिसके लिए एसडीएम बधाई के पात्र हैं। एसडीएम विकास जमवाल ने साईं सेवा समिति के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की भी
कामना की।