ढसोली राशन डिपो में सेल्समैन पर लगे राशन न देने का आरोप

रशपाल सिंह सोनू। राजा का तालाब

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते ढसोली गांव में राशन डिपो के सेल्समैन पर राशन न देने का आरोप लगा है। स्थानीय निवासी जसवंत सिंह ने आरोप लगाया है कि वह डिपो में राशन लेने के लिए गया, लेकिन वहां पर उसे राशन नहीं दिया गया और उन्हें खाली हाथ वापस भेज दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सेल्स मैन ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। जसवंत सिंह ने बताया कि सेल्समैन द्वारा राशन का बिल भी नहीं दिया जाता है। उन्होंने इसकी शिकायत 1100 नंबर पर भी कर दी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सेल्समैन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

वहीं, दूसरी तरफ सेल्समैन दलिंदर पाल सिंह उर्फ कालू का कहना है की यह सारे आरोप निराधार हैं। उक्त व्यक्ति जसवंत सिंह हमारे पास राशन लेने के लिए आया। वह अपने साथ राशन कार्ड तो लाया, लेकिन फैमिली का कोई भी सदस्य नहीं लाया और उन्होंने उनसे गुजारिश की राशन कार्ड के सदस्य को लाना पड़ेगा क्याेंकि अंगूठा लगाकर ही राशन मिलेगा, लेकिन जसवंत सिंह गुस्से से वहां से चला गया और राशन न लेने की बात कहीं।

सेल्स मैन ने बताया कि उन्होंने किसी भी तरह का कोई अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया। वहीं, इस संदर्भ में निरीक्षक सुरेंद्र ठाकुर से बात हुई, तो उन्होंने कहा की शिकायत मेरे पास आई है और मैंने उक्त व्यक्ति जसवंत सिंह से संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन सही तरीके से संपर्क नहीं हो पाया और मैं खुद इसकी जांच करूंगा, जो भी कार्रवाई बनती है वह अमल में लाई जाएग।