मनीष ठाकुर। कुल्लू
जिला कुल्लू में आखिर 2 माह के बाद ब्यूटी पार्लर व सैलून को खोलने की अनुमति मिल गई है। वहीं, जिला प्रशासन के द्वारा इन दोनों ही कार्यों के लिए विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसके तहत सलून में ग्राहकों के बीच उचित दूरी, प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों की सफाई सहित अन्य निर्देश जारी किए गए हैं, जिसका यहां सैलून संचालक भी पालन कर रहे हैं।
वहीं, सैलून के खुलते ही उमड़ आई है। लोगों का कहना है कि इतने समय तक सैलून बंद रहने के चलते उन्हें कहीं भी हेयर कटिंग की सुविधा नहीं मिल पाई थी, जिसके चलते अब वे सैलून का रुख कर रहे हैं। वहीं, सैलून संचालक भी सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए उचित दूरी पर ही ग्राहकों को अपनी सेवा दे रहे हैं।
सैलून में हेयर कटिंग कराने आए प्रेम शर्मा का कहना है कि लंबे समय के बाद सैलून खुले हैं और यहां पर सरकारी नियमों के तहत सभी आदेशों की पालना भी की जा रही है। वहीं, सैलून संचालक प्रवेश का कहना है कि उनके सैलून में चार व्यक्ति काम करते थे, लेकिन सोशल डिस्टेंस के तहत अब सिर्फ दो लोगों को ही सैलून में बुलाया जा रहा है।
सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए ग्राहकों को सुविधा दी जा रही है। गौर है कि इससे पहले कर्फ्यू के दौरान संचालकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जिला प्रशासन से मांग रखी थी कि उन्हें सैलून खोलने की इजाजत दी जाए और वह कर्फ्यू के दौर से कोरोना से बचने के लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे।