उज्जवल हिमाचल। इंदौरा
पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत पड़ते गांव शेखुपुर में पाबंदी के बाबजूद भी एक सैलून खुला होने के चलते डमटाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया के आज सुबह अपनी टीम सहित शेखुपुर कंदरोड़ी एरिया में गश्त पर थे। गस्त के दौरान जब गांव शेखुपुर में पहुंचे तो रोड़ किनारे एक सैलून खुला हुआ पाया गया। सरकार और स्थानीय प्रशासन के आदेशों के अनुसार अभी तक कोई भी सैलून, नाई की दुकान या ब्यूटी पार्लर नहीं खोल सकता है पर उक्त सैलून मोके पर खुला पाया गया।
आरोपी सैलून मालिक की पहचान सतीश कुमार निवासी भूर डाकघर नंगल जिला पठानकोट के रूप में हुई है, जो काफी दिनों से पाबंदी के बावजूद भी पंजाब से हिमाचल में आकर चोरी छिपे अपना सैलून खोल रहा था। थानां प्रभारी ने बताया के आरोपी सैलून मालिक के खिलाफ़ धारा 188,269,270 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।