पालमपुर पुलिस को सलाम, 75 साल के बुजुर्ग का उनके घर में मनाया जन्मदिन

संदीप शर्मा। पालमपुर

पालमपुर पुलिस को सलाम जिसने एक बेटी के आग्रह पर उनके पिता का जन्म इस लॉकडाउन की स्थिति में घर में जाकर मनाया तथा उन्हें वीडीओ काल के माध्यम से बच्चों को इस खुशी में पुलिस ने शामिल भी किया। डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि उन्हें एक मैसेज फेसबुक पेज के माध्यम से मिला, जिसमें कहा गया था कि आज मेरे पापा का 75वां जन्मदिन है। अन्य जन्मदिन की तुलना में इसे थोड़ी भव्यता के साथ मनाते, ये हम सभी की इच्छा होती हैं, किंतु इस बार कोरोना महामारी एवं लॉक डाऊन होने के कारण ये सम्भव नहीं था।

इन बुजुर्ग की लड़की जो कि इंदौर में रहती है, उसने बताया कि मन मे एक कसक के साथ सुबह फोन पर पापा को विश किया। उन्होंने बताया कि ये बात मेरी बिटिया को मालूम थी की पुलिस इस संदर्भ में उनकी सहायता कर सकती है, तभी उसने मुझे पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा इस महामारी मे अपनी नियमित ड्यूटी के अलावा जनहितैषी कार्यों का जिक्र किया। इस विचार से मन में एक आशा की किरण जागी। उसने बताया कि सकुचाते हुए गूगल पर सर्च किया, तो पालमपुर डीएसपी और पुलिस स्टेशन पालमपुर का नंबर मिला। वहां मैंने एक रिक्वेस्ट भेजी।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

उन्होंने बताया कि आप आश्चर्य करेंगे 10 मिनिट में ही वहां से रिस्पांस आ गया और मेरे से बात कर मेरी भावना समझी गई। अभी दोपहर मे 3 बजे पालमपुर में पापा के घर पहुंचकर फूलों का गुलदस्ता दिया और केक काट कर जन्मदिन को बहुत स्पेशल बना दिया।

अपनी भावना को व्यक्त कर सकूं, ऐसे शब्द नहीं है मेरे पास नहीं है। इस भावना के साथ उन्होंने पालमपुर के डीएसपी अमित शर्मा, एसएचओ भुपिंदर ठाकुर अभिषेक, महेश और सभी हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग आभार व्यक्त किया और उनका धन्यवाद किया।