कारोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में युवक के लिए सैंपल

पूजा शांडिल्य। ऊना

जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव के युवक और उसके परिजनों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारेंटाइन कर दिया है। वहीं उनके सैंपल्स भी रविवार को लिए गए हैं। गौरतलब है कि यह युवक उसी कार में सवार था जिसमें हमीरपुर का कोरोना पीड़ित दिल्ली से आया था। हमीरपुर में युवक के करोना पाए जाने के बाद जब उसकी ट्रेवल हिस्ट्री जांची गई तो अप्पर पिरथीपुर के इस युवक के साथ ऊना के भी एक युवक के नाम सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें होमक्वारेंटाइन किए गए इस युवक और उसके माता पिता के सैंपल लेकर उन्हें इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन कर दिया। बताया जा रहा है कि एक युवक ऊना शहर का भी उनके साथ था।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

जिसका सैंपल पहले ही ले लिया गया है। दोनों युवक दिल्ली नम्बर की गाड़ी में 6 मई को दिल्ली से चले थे तथा अपने अपने घर में क्वारेंटाइन किए गए थे। बताते चलें कि इन3 सैंपल के अलावा दौलतपुर चौक क्षेत्र के अन्य गांवों से एक दर्जन लोगों के रेंडमली एवं एलआईएल के आधार पर सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए हैं जो कि बाहरी राज्यों से लौटे हैं और जिन लोगों को खांसी, जुकाम है या गला खराब है। उधर कार्यवाहक बीएमओ जगदीश सिंह ने बताया कि दिल्ली से लौटे हमीरपुर के कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए अप्पर पिरथीपुर के युवक व उसके माता पिता सैंपल लेने के बाद उन्हें इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन कर दिया गया है व आगामी कार्रवाई जारी है।