15 लोगों के लिए जा रहे सैंपल

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत गोलबां के वार्ड-4 के सोमवार को 15 लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग द्बारा शुरू कर दी है। बता दें गत करीब 4 दिन पूर्व उक्त पंचायत के एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, तब से वाे युवक बैजनाथ स्थित सैंटर में रखा गया है। वहीं, एतिहात के तौर पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्बारा युवक के माता, पिता, बहन व अन्य 12 पड़ोसियों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आने की उम्मीद है।

वहीं, करीब चार दिन बीतने पर भी अन्य परिवारिक सदस्यों के सैंपल नहीं लिए जाने व क्षेत्र को सैनिटाइज न किए जाने पर स्थानीय लोगों ने चिंता जाहिर की थी, जिस पर सोमवार को सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। जानकारी देते खंड चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर आरके मेहता ने बताया सोमवार शाम करीब पौने पांच बजे 15 लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

बताया जा रहा है कि इसके बाद क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के लोगों में किसी तरह का भय न बना रहे। उन्होंने बताया कोरोना पॉजिटिव आए युवक का 14 दिन के बाद दोबारा टैस्ट होगा। वहीं, सोमवार को लिए जा रहे सैंपलों की मंगलबार शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।