- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

47 सेंपलों की रिपोर्ट आएगी आज

Must read

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

आज वीरवार का दिन सुंदरनगर सहित पूरे मंडी जिला के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। आज देर शाम पिछले कल बुधवार को सलापड़ में तैनात 47 अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के इक्ट्ठा किए गए कोविड-19 सेंपलों की रिपोर्ट आएगी। बता दें कि बीते मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर इस कदर बरपा की इसकी चपेट में एक पुलिसकर्मी और डाक्टर भी आ गया। इस कारण संपूर्ण प्रदेश में हडकंप मच गया और पिछले कई दिनों से विभिन्न जगहों पर अपनी डयूटी निभा रहे कोरोना वारियर्स के कोविड-19 के संपर्क में आने का अंदेशा लगाए जाने लगा।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रशासन द्वारा सुंदरनगर में सलापड़ स्थित जिला मंडी के एंट्री प्वाइंट पर 24 घंटे कोरोना डयूटी दे रहे राज्सव विभाग के कर्मचारियों, शिक्षकों और पुलिसकर्मियों के एतिहातन तौर पर 47 सेंपल लिए गए। सलापड़ में सेंपलिंग के लिए डाक्टरों की टीम मोबाईल सेंपलिंग वैन सहित मौजूद रही। सबसे पहले कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों का डाटा टीम द्वारा इक्ट्ठा किया गया और डयूटी पर से छुट्टी चल रहे अधिकारीयों व कर्मचारीयों को सेंपलिंग के लिए बुलाया गया। वहीं सेंपलिंग के दौरान मौके पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान और डीएसपी गुरबचन सिंह ने मोर्चा संभालते हुए उनकी देखरेख में सेंपलिंग करवाई गई।

वहीं सेंपलों को जांच के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया है। मौके से इक्ट्ठा किए गए सेंपलों की रिपोर्ट आज वीरवार को आने की उम्मीद है। पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि जिला मंडी प्रशासन के दिशानिर्देशानुसार सलापड़ से 47 कोविड-19 सेंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक्सपोजर अधिक होने के कारण इनके सेंपल एतिहातन तौर पर लिए गए हैं। राहुल ने कहा कि आज वीरवार को सेंपल की रिपोर्ट आने की संभावना है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: