कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी कांटेक्ट के लिए सैंपल, भेजे टांडा

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ पपरोला नपं के कस्बा पपरोला में कोरोना पॉजिटिव आए एक व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट के सैंपल नागरिक चिकित्सालय बैजनाथ में लिए गए हैं। बीएमओ महाकाल डाक्टर दिलावर सिंह दियोल ने बताया कि मेहरा कॉलोनी में रहने वाले 62 वर्षीय कॅरोना पॉजिटिव को वर्तमान में पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र बैजनाथ में बनाए गए कोविड 19 केयर सेंटर में भेजा गया है। इस व्यक्ति के प्राइमरी संपर्क में आने वाले इसकी पत्नी, बेटा, बहू, बेटी और पोते के सैंपल लेने के लिए उन्हें राजकीय चिकित्सालय बैजनाथ ले जाया गया है और इसके अतिरिक्त इस व्यक्ति के एक मित्र को भी सैंपल के लिए ले जाया गया है। इनके सैंपल टांडा भेज दिए गए हैं और नतीजे बुधवार शाम या गुरुवार सुबह आएंगे। उक्त व्यक्ति के परिजनों और मित्र को सैंपल देने के बाद फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 2 महीनों से यह व्यक्ति घर पर ही था और 4 दिन पहले ही इसने बनूरी में अपनी चाय की दुकान पर दोबारा काम शुरू किया था। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शायद दुकान पर यह किसी करोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया है। पिछले कल सोमवार को यह अपने एक मित्र के साथ दमे की बीमारी के उपचार के लिए पालमपुर के राजकीय चिकित्सालय में दवाई लेने गया था जहां पर इसके सैंपल लिए गए थे और दवाई लेने के बाद यह व्यक्ति वापस आ गया था। सोमवार को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आई।जिस समय इस के सैंपल की रिपोर्ट आई उस समय यह व्यक्ति बनूरी के समीप अपनी चाय की दुकान में था।

 

इसका बेटा इसे लाने के लिए गया था मगर इसे फोन पर यह बताया गया कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए जिसके बाद यह व्यक्ति बनूरी से पैदल ही पपरोला अपने घर पहुंचा। जिस मित्र के साथ यह व्यक्ति सोमवार को अपने टेस्ट करवाने राजकीय चिकित्सालय पालमपुर गया था उस व्यक्ति के भी सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लिए गए हैं और उसे भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। उधर एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि कोरोना पोस्टिव व्यक्ति के घर के आसपास को कॉन्टेन्टमेंट तथा उस मुहाल को बफर जोन बना दिया है तथा पपरोला बाजार पूर्व की भांति खुला रहेगा। उन्होंने लोगो से मास्क व सामाजिक दूरी एतिहात बरतने के लिए आग्रह किया है।