उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
सनातन धर्म सभा कांगड़ा ने एसडीएम कार्यालय कांगड़ा में जतिन लाल की उपस्थिति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर कोविड़-19 महामारी के चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपनी करोना कॉल में भी लगातार बेहतर सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया। जिन्होंने एक योद्धा के रूप में इस कठिन समय में भी अपनी सेवाएं लगातार लोगो के लिए जारी रखी। सनातन धर्म सभा कांगड़ा से नरेंद्र त्रेहन व मुकेश मेहरा इस अवसर पर मौजूद रहे।
इस उपलक्ष्य पर उपमंडलाधिकारी कांगड़ा जतिन लाल भी मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मानित पत्र दिए। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र त्रेहन, महामंत्री कुलदीप चौहान, सचिव मुकेश मेहरा,सदस्य विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील महाजन उपस्थित रहे। सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म सभा लंबे समय से मानवता के कार्य करती आ रही है। वह समय-समय पर कई धार्मिक आयोजन भी आयोजित करती रहती है।
वहीं सनातन धर्म सभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नरेंद्र बताया कि सनातन धर्म सभा आने वाले समय में भी बेहतर सेवा करने वालों को लगातार सम्मानित करते रहेगी। उपमंडल अधिकारी कांगड़ा से जतिन लाल ने कहा कि सनातन धर्म सभा द्वारा करोना काल में बेहतर सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया जाना एक बेहतरीन कार्य है। इससे लोगों में अपने कार्य को करने में दृढ़ निश्चिता बनती है। कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर सम्मानित किया जाना उनमें आत्मविश्वास जगाता है। सनातन धर्म सभा द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य से उन्हें काफी खुशी है।