चंदन तस्करों ने चंदन के दो पेडों पर चलाई कुल्हाडी

पीजी कॉलेज परिसर से काटे गए 7 पेड़, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर शहर एवं साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चंदन तस्करों द्धारा चोरी छिपे चंदन के पेडों को काटने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते गत रात्रि चंदन तस्करों ने गत रात्रि स्थानीय कॉलेज में चंदन के दो पेडों पर कुल्हाडी चलाई और वहां से पेडों के तनों को चुराकर वहां से भाग निकले। गौरतलब है मात्र पांच दिनों के भीतर चोरों ने चंदन के सात पेड़ काट डाले पुलिस ने कॉलेज कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कालेज में नियुक्त रात्रि कर्मचारियांें ने गत रात्रि चंदन के दो पेड छात्रावास के पिछली तरफ व एक पेड कालेज कैंटीन के पास चोरी किया हुआ पाया। शातिर चोरों ने पेडो को काटकर केवल पेड़ों के तनो के कुछ भाग को ही ले जाया गया है जबकि शेष बचे पेड़ व शाखाओं को वहीं पर ही छोड़ गए हैं। नियुक्त रात्रि कर्मचारियाें ने इस बात के बारे में कॉलेज प्राचार्य को अवगत करवाया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी चंदन तस्करों ने साथ लगते ओयल गांव मेें चंदन के पेडों पर कुल्हाडी चलाई थी। उधर, एएसपी शिब कुमार चौधरी मुख्यालय व पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें