- Advertisement -spot_img
5.4 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

युवा मंडल के सहयोग से भटेड़ पंचायत हुई सैनेटाईज्ड : डोगरा 

Must read

उज्ज्वल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

हमीरपुर जिले के विकास खण्ड बमसन और विकास खण्ड सुजानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने अकेले ही सैनेटाईजेशन के काम को जब शुरू किया था, तो उनका साथ किसी भी पंचायत प्रतिनिधि ने नहीं दिया था। परंतु डोगरा लगातार सैनेटाईजेशन के काम को अपने बलबूते अंजाम देते रहे और लोग देखते रहे पर सहयोग कम ही मिला।
लेकिन सुजानपुर विधानसभा के युवाओं ने डोगरा के जज्बे को सलाम करते हुए हर गाँव को सैनेटाईज्ड करने हेतू आखिरकार उनका दामन थाम लिया है। पहले महेशक्वाल गाँव के युवाओं ने साथ दिया तो अब बमसन तहसील के अंतर्गत आने वाली भटेड़ पंचायत के युवा मंडल द्वारा सामूहिक रूप से रविन्द्र सिंह डोगरा के साथ मिल कर पूरी की पूरी पंचायत को पांच घण्टों की मेहनत से सैनेटाईज्ड कर दिया।
 रविन्द्र सिंह डोगरा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया के भटेड़ पंचायत एक बड़ी तथा भोगौलिक दृष्टि से पहाड़ी पर चारों तरफ़ सड़क के दोनों ओर, ऊपर-नीचे फैली हुई पंचायत है। इसलिए मुझे लगा के यहां पर सैनेटाईजेशन के लिए तीन दिन कम से कम लगेंगे।
 परंतु युवा मंडल द्वारा सामूहिक रूप से सहयोग मिलने पर चार टीमें बना कर हमने पूरी की पूरी पंचायत को एक दिन में सुबह 7:30 से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक सैनेटाईज्ड कर दिया और जरूरतमंदों को हैंड सैनेटाईजर भेंट किए।
 डोगरा ने कहा कि इस कार्य में संजय लगवाल, अविनाश भारद्वाज, संदीप, विजय, संजीव, वीरेन्द्र, आयूष, ॠतिक, अजू, अभि तथा सन्नी आदि ने एक साथ मिल कर मेरे साथ सैनेटाईजेशन का काम किया। इसके लिए वह इन सब युवाओं का धन्यवाद भी करते हैं।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: