रविंद्र सिंह डोगरा के सैनिटाइजेशन अभियान को मिल रहा जनता का सहयोग

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत के गावों को सैनेटाईज्ड करने का बीड़ा अपने स्तर पर उठा रखा है। इसी कड़ी में उप-मण्डल सुजानपुर की खैरी पंचायत के बाद, अब बजरोल पंचायत के ठौलू गांव को भी रविन्द्र सिंह डोगरा ने सैनेटाईज किया। रविंद्र सिंह डोगरा के कार्यों से प्रभावित जनप्रतिनिधि व आम लोग उनसे खुद संपर्क कर रहे हैं। जिस क्षेत्र में डोगरा सैनिटाइजेशन के लिए पहुंचते हैं, वहां के साथ लगते क्षेत्रों के लोग उनसे सैनिटाइजेशन में मदद मांगते हैं।

रविंद्र सिंह डोगरा के मुताबिक अब ग्रामीण खुद भी उनके साथ मदद को आगे आ रहे हैं। ठौलू गांव में वार्ड पंच गुरदेव सिंह व रविंद्र कुमार के सहयोग से सैनिटाइजेशन की गई। वहीं हर घऱ में एक-एक सैनिटाइजर भी भेंट किया गया। ठौलू गांव में गुरदेव सिंह ने खुद साथ चलकर हर घर तक उन्हें पहुंचाया ताकि समय की बचत भी हो सके और कोई घर भी ना छूटे।

डोगरा का कहना है यदि प्रत्येक पंचायत प्रतिनिधि व सदस्य युवा मंडल तथा महिला मंडल अपने-अपने स्तर पर अपने आस पास सैनेटाईजेशन का काम करना शुरू कर दें, तो दस दिनों में पूरा इलाका सैनेटाईज्ड हो जायेगा। यह प्रक्रिया प्रतिदिन चले तो कोरोना हमीरपुर जिले और हिमाचल प्रदेश में कभी पांव पसार नहीं पायेगा। डोगरा का कहना है कि इस काम में जिस भी पंचायत को दवा की जरूरत होगी उसे हमारे द्वारा यह दवा प्रदान की जायेगी।