- Advertisement -spot_img
5.4 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

महेशक्वाल के युवाओं ने सैनेटाईजेशन में दिया साथ : डोगरा

Must read

उज्ज्वल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा द्वारा चलाई गई मुहिम को हमीरपुर जिले के युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी कारण नवयुवक डोगरा को अपनी पंचायतों के गावों में सैनेटाईजेशन के काम में सहयोग के लिए आमंत्रित कर, डोगरा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सैनेटाईजेशन का काम कर रहे हैं । कोरोना रोकथाम की इस मुहिम में सुजानपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली खनौली पंचायत के गाँव महेशक्वाल को पूर्णतः सैनेटाईज्ड किया गया।

इस काम में रविन्द्र सिंह डोगरा का साथ गाँव के नवयुवकों सुनील बहडवाल, संजीव, कुलदीप, दिनेश, सतपाल, काकू, सन्नी, राहुल रांगडा,  मुकेश रांगडा, सुनील खनौली ने साथ दिया। डोगरा ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि महेशक्वाल गाँव एक अति पिछड़ा गाँव और पंचायत की श्रेणी में आता है परंतु अन्य पंचायतों के मुकाबले यहाँ के युवाओं में एकता और सामाजिक भावना बहुत ज्यादा है इसलिए हम बार-बार इस गाँव को सैनेटाईज्ड करने के लिए आते रहेंगें। रविन्द्र सिंह डोगरा ने साथ देने के लिए गांव के युवाओं का दिल से आभार व्यक्त किया है।

डोगरा ने कहा के यह पहली पंचायत का इकलौता गाँव है जहाँ उन्होंने आधा काम किया और उसे पूरा गाँव के युवाओं ने किया। डोगरा ने बताया के गाँव के युवाओं ने जब उन्हें घर-घर जाते देखा। थोड़ी देर बाद उन्होंने डोगरा से सैनेटाईजेशन मशीन ले ली और युवकों ने डोगरा की देखरेख में स्वयं काम किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: