लोगों को इस घड़ी में अकेला नहीं छोड़ सकता : डोगरा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा द्वारा विगत एक महीने से निरंतर सैनेटाईजेशन का काम विकास खण्ड बमसन व विकास खण्ड सुजानपुर में जारी है। रविन्द्र सिंह डोगरा एक तयशुदा कार्यक्रम के तहत दुकानों, अस्पतालों, राशन डिपो, बैंक तथा डाकघरों को सैनेटाईज करने की मुहिम अपने स्तर पर सुजानपुर विधानसभा में चला रखी है। इसके तहत सप्ताह में दो से तीन बार कर्फ़्यू खुलने के साथ वह बाजारों की दुकानों व कार्यस्थलों, पंचायत भवनों के साथ -साथ सवारी गाडिय़ों व बसों को भी रोजाना सैनेटाईज करते हैं। रविन्द्र सिंह डोगरा का कहना है के सरकार व प्रशासन के भरोसे रह कर कोरोनो महामारी को हराया नहीं जा सकता और केवल सरकारी तंत्र के भरोसे वह अपने इलाका वासियों और सुजानपुर के तमाम गावों को इस संकट की घड़ी में अकेला नहीं छोड़ सकते।

रविन्द्र सिंह डोगरा आगे कहा कि वह जानते हैं के सरकार के पास इस समय इतना तंत्र व सुविधा उपलब्ध नहीं है के वह हर गावों और पंचायतों तक साजो सामान के साथ पहुंच कर सैनेटाईजेशन का काम काम चला सके , इसलिए उन्होंने अपने स्तर पर बिना किसी राजनीति के सामाजिक भावना के तहत लोगों को कोरोनो से बचाने के लिए सैनेटाईजेशन का जिम्मा खुद ही उठाया है। रविन्द्र सिंह डोगरा ने बताया के अवाहदेवी, बराडा, बारीं, टौणीदेवी, ऊहल, जंदडू, सुजानपुर, चौरी, भेरड़ा, ऊटपुर तथा अपनी पंचायत गवारडू तथा उसके अंतर्गत आने वाले बाजारों में उन्होंने सैनेटाईजेशन का काम लगातार जारी रखते हुए लोगों को हैंड सैनेटाईजर, गल्बस, तथा मास्क भी वितरित किए हैं।

सैनेटाईजेशन के काम में सवारी गाडिय़ों को सैनेटाईज्ड करने के साथ-साथ सभी ड्राइवरों को हैंड सैनेटाईजर तथा ग्लब्स दिए जा रहे हैं ताकि चालक व सवारियां दोनो सुरक्षित रह सकें। डोगरा ने कहा है कि यह समय राजनीतिक बयानबाज़़ी अथवा गलतियां निकाल कर दोषारोपण का नहीं है जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें चाहिए कि या तो अपने क्षेत्र में रह कर जनता की सेवा करें या फिर चुप रहें और बाकी लोगों तथा प्रशासन को अपना काम करने दें।