- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने पर डोगरा ने तेज किया सेनीटाइजेशन अभियान, जनता का भी मिल रहा साथ

Must read

उज्ज्वल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

हमीरपुर जिले की सुजानपुर विधानसभा के अंतर्गत विगत तीन दिनों में तीन कोरोना पाजिटिव लोगों के आने के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने हर गाँव को सैनेटाईज करने की मुहिम को तेज कर दिया है। अब प्रतिदिन वह विकास खण्ड बमसन और विकास खण्ड सुजानपुर के अंतर्गत आने वाली पंचायतों का दौरा कर गावों को सैनेटाईज्ड कर रहे हैं और प्रत्येक घर को हैंड सैनेटाईजर भेंट भी दे रहे हैं । इसी क्रम में पिछले कल रविन्द्र सिंह डोगरा ने अपने गाँव के 75 घरों को सैनेटाईज किया और उनमें बसने वाले अस्सी परिवारों को हैंड सैनेटाईजर भेंट किए । वहीं आज रविन्द्र सिंह डोगरा ने लोहाखर गाँव 70 घरों को सैनेटाईज्ड किया और यहाँ भी 80 परिवारों को हैंड सैनेटाईजर भेंट किए।

रविन्द्र सिंह डोगरा ने पत्रकारों को बताया के करसोह उनकी पंचायत गवारडू का एक नंबर वार्ड है इसलिए उन्होंने सैनेटाईजेशन की शुरूआत अपने गाँव करसोह से की। इसमें उनका साथ उन्ही के गाँव के रवि कुमार पुत्र स्व. दीना नाथ ने दिया जोकि हिमाचल पथ परिवहन निगम में कंडक्टर भी हैं और आजकल लॉकडाऊन के कारण घर पर हैं। डोगरा ने आगे बताते हुए कहा कि इसी तरह आज लोहाखर गाँव के युवा  दिनेश कुमार, सचिन और विक्की ने उनका साथ दिया और पूरा गाँव सैनेटाईज करने में उनकी मदद भी की। डोगरा ने अपने दोनों कार्यालय को अनिश्चित काल तक के लिए बंद रखा हुआ है और सैनेटाईजर आदि बांटने के लिए अपने निजी सचिव अजय कुमार को भी साथ ले लिया है ।

डोगरा के सैनेटाईजेशन के काम से प्रभावित होकर हमीरपुर – भोरंज- अणु – चबूतरा तथा सुजानपुर खास के युवाओं ने उनसे संपर्क साध कर उनके साथ सैनेटाईजेशन का काम करने की इच्छा व्यक्त की है। डोगरा ने खुशी जताते हुए कहा के उन्हे यह देख कर बहुत अच्छा लग रहा है के इलाके के युवा सामाजिक हितों के काम में बिना राजनीति के रूचि ले रहे हैं यह हिमाचल प्रदेश के भविष्य के लिए शुभ संकेत है और पार्टीबाज़ी करने वालों के मुंह पर तमाचा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: