सोशल वेल्फेयर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता पर सनोग की टीम ने किया कब्जा

सोशल वेल्फेयर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता पर सनोग की टीम ने किया कब्जा

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
सूना पंचायत के सोशल वेल्फेयर स्पोर्ट्स क्लब सूना की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket Competition) के खिताब पर सनोग की टीम ने कब्जा किया। फाइनल में सनोग की टीम ने कोहू की टीम को पराजित किया। समापन समारोह के मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा ने विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

सूना के खेल मैदान में खेली गई प्रतियोगिता के तहत फाइनल मैच में सनोग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 59 रन बनाए। जवाब में कोहू की टीम 44 रनों पर ही ढेर हो गई। गौरी को प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर चुना गया।

यह भी पढ़ेंः स्वास्थ्य क्षेत्र में RS बाली का जनता को तोहफा, मुख्यमंत्री मोबाइल क्लिनिक सेवा की शुरू

मुख्यातिथि हरदीप बावा ने विजेता टीम को 12 हजार रुपये व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 75 सौ रुपये व ट्राफी प्रदान की। र्ग्रामीणों की ओर से रखे गए मांग पत्र पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा ने कहा कि अपग्रेड हाई स्कूल सूना को डी-नोटीफाई नहीं होने दिया जाएगा।


हाई स्कूल सुना के खेल मैदान को आधुनिक रूप से विकसित करवाया जाएगा ताकि युवाओं का रूझान खेलों की ओर केंद्रित हो सकेे। बावा ने कहा कि जल्द परिवहन निगम के अधिकारियों से बात कर नालागढ़ से गंभर पुल वाया रामशहर, बेहरी, गडोन, सुना से सांई चडोग तक बस सुविधा शुरू करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा प्रदेश में स्थापित कांग्रेस सरकार द्वारा हर वर्ग का विकास किया जा रहा है। इस मौके पर क्लब के प्रधान राकेश शर्मा, उपप्रधान डोली रामलाल शर्मा, कैप्टन कमल, ओमप्रकाश, बालक राम, संजीव शर्मा, परमानंद, कमल, वार्ड मंच मीना, धनीराम, अग्रपाल, दूनीराम, गोपाल शर्मा, मनोज शर्मा और पवन राणा ने अंपायर की भूमिका निभाई।

संवाददाताः सुरिंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।