उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
केंद्र व प्रदेश सरकार की योजना (ओजीटी) ओन जांब ट्रैनिग के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के तहत शैक्षणिक भ्रमण करवाकर तकनीकी शिक्षा की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। इसी योजना के तहत उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर के छात्रों ने संसारपुर टैरेस आईटीआई का तीन दिवसीय भ्रमण किया व तकनीकी शिक्षा ग्रहण की। इस तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों को दोपहर के भोजन का विशेष प्रबंध किया गया था। लगभग 95 छात्रों ने आईटीआई संसारपुर टैरेस का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने आईटीआई के माध्यम से उद्योगों व तकनिकी शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की व दोपहर के भोजन भी ग्रहण किया।
उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाचार्य मदन सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ उद्योग व तकनीकी शिक्षा के बारे मे जानकारी होनी चाहिए इसी मंशा को लेकर छात्रों को विभागीय आदेशो अनुसार संसारपुर टैरेस आईटीआई में भ्रमण कर तकनिकी शिक्षा के नए गुर भी दिए गए। प्रिंसिपल आईटीआई ललित मोहन ने कहा कि इन दिनों शासन प्रशासन युवा लोगों के रोजगार हेतु उद्योग के लिए आईटीआई का भ्रमण कर तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहा है। आईटीआई के माध्यम से क्या-क्या उद्योग स्थापित कर सकते हैं और अपने आप में आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
संवाददाताः विनय महाजन