उज्जवल हिमाचल। भाम्बला
सरकाघाट-घुमारवीं स्टेट हाईवे पर स्थित ग्राम पंचायत भाम्बला मुख्यालय, आईटीआई बतैल, ट्रक यूनियन कार्यालय और बतैल क़स्बा होने के कारण लोगों की आवाजाही इस क्षेत्र में अत्यधिक होने के कारण स्थानीय दुकानदारों ने यातायात संकेतक एवं स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। स्थानीय दुकानदारों में पुष्प राज, अंकुश शर्मा, मिलखी राम, राकेश कुमार, बचित्र सिंह, प्रवीण गारला, सुरेश चंद, तरसेम कुमार, प्रकाश चंद, मेहर सिंह, प्रवीन कुमार, राजीव कुमार, इंद्र सिंह, कुलदीप कुमार ने कहा कि पंचायत मुख्यालय ,और आई.टी.आई भवन सडक के साथ स्थित होने के कारण यहां पर स्पीड ब्रेकर न होने से हादसे होने का खतरा बना हुआ है।
मुख्य सड़क से दो लिंक रोड भी जुड़े हुए हैं, जहां से रोपा ठाठर, बतैल, हवाणी, हरियाली टांडा, रटोली, अप्पर भाम्बला, रमेहडा आदि गांवों के लिए जाया जाता है। यहां से लगातार वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, जिससे विद्यार्थियों को सड़क पार करने में काफी दिक्कत होती है। बतैल बाज़ार में यातायात संकेतक एवं स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण यहां से गुजरने वाहन तेज गति से निकलते हैं। ऐसी स्थिति में सड़क पर पैदल चलने बाले स्कूली बच्चों,महिलाओं और स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों में खौफ नजर आता है। जिससे हर समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता हैं। स्थानीय दुकानदारों कहा कि समस्या को लेकर वह कई बार लोक निर्माण विभाग बल्द्वाडा के एसडीओ से समस्या का समाधान करने के बारे में मांग कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
अभिभावकों और स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से विद्यार्थियों और लोगों की सुरक्षा के लिहाज से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की गुहार लगाई है। इस बारें में लोक निर्माण विभाग बल्द्वाडा के सहायक अभियंता अंशुल चौधरी ने बताया की जोगिन्द्रनगर–सरकाघाट-घुमारवीं स्टेट हाईबे पर जगह–जगह स्पीड ब्रेकर नही लगाए जा सकते हैं।बतैल कस्बे में आईटीआई के नजदीक यातायात संकेतक वोर्ड जल्दी ही लगा दिए जाएंगे।
संवाददाता : नरेश कुमार