पूजा शांडिल्य। ऊना
विश्व व्यापी महामारी कोरोना के चलते देश भर में लागू लॉक डाउन के चलते तमाम विकास कार्य भी ठप हो कर रहे गए थे। वहीं लॉक डाउन के तीसरे चरण में सरकार द्वारा दी गई ढील के बाद अब कई सरकारी निर्माण कार्य दोबारा शुरू किए गए हैं। वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की वचपबद्धता दोहराई है। सत्ती ने वीरवार को बहडाला मेन रोड से बनगढ़ (पुखरू)-जखेड़ा को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि इस सड़क के निर्माण पर कुल 3 करोड़ रूपए की राशि खर्च की आएगी।
सत्ती ने अधिकारियों को कोविड-19 के तहत दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हुए निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। सत्ती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार ने इतनी बड़ी आपदा के बीच भी देश और प्रदेश को मजबूती के साथ संभाला है। महामारी के बीच भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और प्रदेश के विकास को आगे ले जाने के लिए जो जज्बा दिखाया है, वह उन लोगों के लिए भी मापदंड बना है जो इस दुख की घड़ी में ड्रामे रच राजनीति चमकाने की कोशिशें कर रहे हैं।