सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रों ने धूमधाम से मनाया नर्सिंग-डे

सब प्रशिक्षु छात्रों को अपने जीवन का बनाना चाहिए एक ही उद्देश्य

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला 12 मई को नर्सिंग-डे को सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम को सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर जहां प्रशिक्षु छात्रों द्वारा अलग-अलग पोस्टर मेकिंग, रंगोली के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई। वहीं पर नुक्कड़ नाटक, नाच गाकर इस कार्यक्रम का बहुत ही अच्छी तरह से आयोजन किया। इस मौके पर सत्यम एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष कमल शर्मा, एमडी परविंदर ठाकुर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर कॉलेज का सारा स्टाफ शामिल रहा।

असिस्टेंट प्रोफेसर सविता चौधरी, शिवानी धीमान, लेक्चरर्स काजल, दिव्या रैना, लेक्चर लता, नर्सिंग ट्यूटर शबनम, पल्लवी, रितिका चौधरी ,नीलम, अदिति, मनीषा कोमल, दीपांशु, दीक्षिता, नेहा हिमाचली ,भारती कटोच,मोहिनी, सुपरिटेंड्ट अनुपम कुमारी, क्लर्क दीपिका पठानिया, रिपन चौधरी सहित सारा स्टाफ शामिल हुआ। इस मौके पर समिति अध्यक्ष कमल शर्मा ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि किस तरह से अपने जीवन में नर्सिंग के क्षेत्र में सेवा भाव से अपना नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि हम सब प्रशिक्षु छात्रों को अपने जीवन का एक उद्देश्य बनाना चाहिए कि समाज में मानवता से बड़ी सेवा कोई नहीं है अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए ताकि आने वाले समय में आप भी इस महान शख्सियत की तरह अपनी एक अलग पहचान बना सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें