एससी/एसटी का संयुक्त मोर्चा अधिकारों की लड़ाई को तैयार

25 नवंबर को मंडी में रैली करके उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

संजीव कुमार। गोहर

अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग के सभी संगठनों ने संयुक्त मोर्चा के रूप में एकजुट होकर अधिकारों के संरक्षण की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में गोहर के अंतर्गत वासा स्थित विश्राम गृह में बैठक का आयोजन करके अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से जुड़ी समस्याओं को लेकर मंथन किया गया। बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष दर्शन लाल, विशाल सुधार समिति के जिलाध्यक्ष सिद्धू राम भारद्वाज, विश्वकर्मा सभा जिला मंडी के अध्यक्ष चमन लाल धीमान, रविदास सभा मंडी की जिलाध्यक्ष मीना देवी, कोली समाज सुधार सभा के जिलाध्यक्ष राजूराम के साथ अन्य संगठनों और संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।

यह भी देखें : ओवर कॉन्फिडेंस बना बीजेपी की हार की वजह : सीएम जयराम

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष दर्शन लाल ने कहा कि वैधानिक तरीके से हर व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का अधिकार है। इसके साथ प्रदेश में सामाजिक समरसता और सदभाव को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संवैधानिक व्यवस्था ऊपर नहीं हो सकता है। समिति के जिलाध्यक्ष सिद्धू राम भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में एससी/एसटी वर्ग के लोगों को इंगित करके प्रहार करने की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। जिन्हें लेकर सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

विश्व कर्मी सभा के जिलाध्यक्ष चमन लाल धीमान ने कहा कि पिछले लंबे समय से रोस्टर को दरकिनार करके की गई भर्तियों से वर्ग का हाशियाकरण हुआ है। उन्होंने प्रदेश में सभी भर्तियों में रोस्टर पॉइंट सुनिश्चित करने की बात कही। गुरु रविदास सभा की जिलाध्यक्ष मीना देवी ने समाज में होने वाली जातिगत भेदभाव की घटनाओं को लेकर खेद प्रकट किया।

सभी संगठनों की उपस्थिति में एससी/एसटी वर्ग के संविधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए संयुक्त मोर्चा प्रशासन और सरकार के समक्ष अपनी आवाज बुलंद करेगा। इसी कड़ी में 25 नवंबर,2021 को जिला मंडी में एक रैली का आयोजित करके उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस वर्ग की ज्वलंत समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार सुरेली, श्यामचंद, राजूराम, कृष्ण लाल, दिनेश प्रेमी, काकू राम, दुर्गादास व टेकचंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।