चंबा में ड्राइविंग टैस्ट व वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी

Schedule of driving test and passing of vehicles issued in Chamba
चंबा में ड्राइविंग टैस्ट व वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी

उज्जवल हिमाचल। चंबा

आरटीओ कार्यालय चंबा द्वारा जनवरी माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। ड्राइविंग टैस्ट के शैड्यूल के अनुसार 5 जनवरी को आरटीओ चंबा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे।

18 जनवरी को आरएल,चंबा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टैस्ट आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 3 जनवरी को आरएल, डल्हौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 17 जनवरी को आरएल, चुवाड़ी, 20 जनवरी को आरएल, तीसा और 4 जनवरी को सलूणी के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे।

वाहनों की पासिंग 6 व 19 जनवरी को चंबा, 3 जनवरी को बौंखरी मोड़ बनीखेत और 17 जनवरी को चुवाड़ी में की जाएगी। यात्री व्यावसायिक वाहनों व स्कूल के वाहनों की पासिंग के लिए आने से पूर्व वीएलटीडी सिस्टम और पैनिक बटन सुचारू रूप से क्रियाशील होने चाहिए। साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना भी अनिवार्य है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के अधीक्षक दीनू राम ने कहा कि मौसम व किसी अन्य कारण के चलते उक्त शैड्यूल में बदलाव संभव है। इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क अवश्य करें।

संवाददाताः चंबा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।