स्कॉलर्ज स्कूल में रही अध्यापक दिवस की धूम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी (कांगड़ा ) में भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती को अध्यापक दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर काफ़ी समां बांधा। छात्र-छात्राओं ने एकल गान, एकल नृत्य, समूह गान, समूह नृत्य कर सबको भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में मैनेजमेंट और स्कॉलर्ज इंटरनेशल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. आरती शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। छात्र छात्राओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया तथा विभिन्न प्रकार के टाइटल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्र-छात्राओं ने अपने मनपसन्द गुरु का रोल प्ले किया तथा सभी गुरुजनों को उनके अनुकूल एक-एक टाइटल देकर नवाज़ा। उन्होंने अध्यापकों से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी करवाई। अंत में स्कूल प्रिंसिपल डॉ. आरती शर्मा ने सभी को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें गुरु के महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा गुरू का स्थान भगवान तुल्य है इसलिए हमें आजीवन गुरू का आदर सम्मान करना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली के कार्यों को सराहते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...