स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल का नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 100 से अधिक छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल का नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। छात्र तथा अभिभावक परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। पूरे साल के मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को परीक्षा परिणाम दिया गया। पूरे साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अलग से पुरस्कार वितरित किए गए। वार्षिक परिणाम सुनकर बच्चे काफी खुश हुए, क्योंकि वह अगली कक्षा में बढ़ रहे थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें : कांगड़ा में सामने आया ट्रांसफॉर्मर के तेल की चोरी का अजीबोगरीब मामला

इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक एचके चांद सैनी, अंशुल सैनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। इसके अतिरिक्त मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 100 से अधिक छात्रों को भी आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नर्सरी कक्षा की अहाना और रिद्धित ने सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार अर्जित किया। कक्षा एलकेजी के अमान्या, आर्यांश ने भी सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का सम्मान प्राप्त किया।

यूकेजी A के शगुन कौंडल और अरनव ने और यूकेजी B की अनन्या ठाकुर और नवम को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार मिला। कक्षा पहली के यानीश और नायरा, कक्षा दूसरी A के प्रभकीरत और हर्षिता, कक्षा दूसरी B की अमीषी पंडित और विधान शर्मा, कक्षा तीसरी A की अवनी, कक्षा तीसरी B के इमानुएल गिल, कक्षा चौथी A की प्राजिका शर्मा, कक्षा चौथी B के सामिक वर्मा, कक्षा 5वीं A की काव्य, कक्षा 5वीं B की राजनंदनी, कक्षा छठी A की अहाना, कक्षा छठी B के प्रत्यक्ष, कक्षा सातवीं A की शेरिल, कक्षा सातवीं B की तन्वी, कक्षा आठवीं A की जोया, कक्षा आठवीं B की वंशिका को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार मिला।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।