उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां
जेनेसिस कोचिंग संस्थान नगरोटा बगवां व पालमपुर में 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 21 जनवरी 2024 को स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें दोनों संस्थानों में लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें कक्षा दसवीं में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आदित्य कौंडल सुपुत्र यशपाल को 11 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अच्युत सुपुत्र नरेश कुमार को 5100 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सायशा सुपुत्री हैनरी पसरीजा को 3100 और कक्षा बारहवीं में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मृदुला सुपुत्री अश्विनी कुमार को 11 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नितिका ठाकुर सुपुत्री जीवन सिंह को 5100 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा साइना सुपुत्री निर्देश कुमार को 3100 की नगद धनराशि प्रदान की गई। प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने सुपर-30 का उद्घोष करते हुए बताया कि कक्षा बारहवीं के टॉपर रहे।
विद्यार्थियों को 50% फीस में छूट दी जाएगी साथ ही इस स्कॉलरशिप टेस्ट में भाग लेने वाले बारहवीं कक्षा के प्रतिभागियों को क्रैश कोर्स में 10% की छूट दी जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में 400 और 12वीं की परीक्षा में 92 %से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस माफ की जाएगी और जिन विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में 450 से अधिक और 12वीं की परीक्षा में 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।
उन्हें नगरोटा बगवां जेनेसिस संस्थान की ओर से कोचिंग फीस ,आवासीय सुविधाएं व अध्ययन सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। यह बात वर्णनीय योग्य है कि इस कोचिंग संस्थान के शिक्षक कोटा व चंडीगढ़ के नामी संस्थानों में कार्य कर चुके हैं तथा वे 10 वर्ष से अधिक का अनुभव रखते हैं।
यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष इस संस्थान का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहता है। उन्होंने सभी छात्रों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा स्वर्णिम भविष्य की कामना की। डॉ. छवि कश्यप ने जेनेसिस के शिक्षकों, सेंटर हेड नीना दत्त ( नगरोटा बगवां ) सेंटर हेड अंजलि सयाल (पालमपुर) व स्टाफ के सदस्यों को भी बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई दी।