स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल मे पांच दिवसीय खेलों का आगाज़

विद्यार्थियों ने डंबल ड्रिल, स्केटिंग-ड्रिल का किया शानदार प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का आगाज़ किया गया। इस अवसर पर मनीष मोदी कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी धर्मशाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा द्वीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का आगाज़ किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एच के चांद सैनी और चेयरमैन अंशुल सैनी, एकेडमिक निर्देशक मल्लिका सैनी और विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ.आरती शर्मा ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों ने भव्य परेड के माध्यम से मुख्य अतिथि मनीष मोदी व प्रबंधक कमेटी के गणमान्य सदस्यों को सलामी दी।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डंबल ड्रिल, स्केटिंग-ड्रिल, मास पीटी का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.आरती शर्मा ने खेलों के महत्व को समझाते हुए कहा कि विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि खेलने से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। इसके साथ ही मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट मनीष मोदी ने विद्यार्थियों को जीवन में खेलों के महत्व और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में ऊपर उठने की प्रेरणा दी और विदयालय द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें