स्कूल अध्यापिकाओं ने कॉलेज अध्यापिकाओं को 42 रनों से दी शिकस्त

School teachers beat college teachers by 42 runs

उज्जवल हिमाचल। मंडी

राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर में आयोजित की जा रही खेलकूद प्रतियोगिताओ में सोमवार को टेनिसबॉल क्रिकेट मैच स्कूल और कॉलेज की अध्यापिकाओं के बीच खेला गया। इसमें स्कूल की अध्यापिकाओं ने कॉलेज अध्यापिकाओं को 42 रनों से शिकस्त देते हुए जीत हासिल की।

दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में स्कूल टीचर की कप्तान अनुराधा राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 6 ओवर में 4 विकट के नुकसान पर 77 रन बनाए। इसमें दुर्गा देवी ने 32 रन, संगीता ने 14 रन, चंद्रेश ने 12 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।

यह भी पढ़ेंः खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों के शारीरिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण

कॉलेज टीचर की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए भवना ने 2, रजनी व रक्षा ने एक-एक विकेट लिया। जवाबी पारी में कॉलेज टीचर की टीम 4 विकेट खोकर 35 रन ही बना सकी। स्कूल टीचर की तरफ से दुर्गा ने 2 और भीमा ने एक विकेट लिया। इस प्रकार स्कूल टीचर ने 42 रन से मैच जीत लिया।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।