विद्यालय देश की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण का आधार : पठानिया

उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विद्यालय देश की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण का आधार होते हैं। एक अच्छा अध्यापक समय के साथ अपने ज्ञान को अपडेट करने के साथ अपनी शिक्षण पद्धति में आवश्यक बदलाव करता है ताकि बच्चों को पढ़ाई में अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके।

राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंवा के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया है ताकि बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें। उन्होंने कहा की प्रदेश में 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र का जीवन उसके शिक्षकों के इर्द गिर्द घूमता है। शिक्षक प्रत्येक छात्र के प्रारंभिक शैक्षणिक और व्यावसायिक कैरियर के मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल विषय ज्ञान प्रदान करने के लिए बल्कि अपने छात्रों में कैरियर मार्गदर्शन और नैतिक आदर्श स्थापित करने के लिए भी जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कांग्रेस से सरकारों ने हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तत्परता के साथ कार्य किया है । उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर को विकास में कोई कमी नही आने दूँगा।शाहपुर को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल सीमा देवी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मुख्यतिथि ने शैक्षणिकएसांस्कृतिकएखेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि ने कहां की राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त कमरे बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत की जाएगी।

इस मौके पर प्रधान अजय बबलीएदेवदत्त शर्माएयशपाल राणा पूर्व उप प्रधान , जोगिंदर सिंह राणा ,बलदेव राणा, एडवोकेट एवं पूर्व प्रधान विजय मेहरा ,बरिष्ठ काँग्रेस नेता देवदत्त शर्मा , जिलापरिषद सदस्य नीना ठाकुरए बलबीत दयोलिया ,एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैप्टन बाली राम ,युवा ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष दिव्यांश कटोच ,कुलभूषण चौहान ,देवराज मन्हास पूर्व प्रधान ,मदन राणा , हैप्पी सिंह ,ओंकार सिंह,लाल मन पूर्व प्रधान ,भरत जरयाल,मीचु राम ,अखिल कुमार युवा काँग्रेस , मलेंद्र कुमार एनएसयूआई आदि गणमान्य स्थानीय जनता उपस्थित थी।

एक्सीयन बिजली बिभाग अमित शर्मा ,एसडीओ लोकनिर्माण बिभाग विपुल पुंज एसडीओ बिजली बिभाग विक्रम शर्मा एजेई जलशक्ति बिभाग रिशव ठाकुर  ,एसएचओ करतार ठाकुर आदि अन्य सभी विभागों के अधिकारी गण एवं अन्य सभी स्कूलों के प्रिंसिपल सहित हेडमास्टर गण उपस्थित रहे।

Please share your thoughts...