बदारन में साइंस एग्जीबिशन और एस्ट्रोनॉमिक क्लब का हुआ शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बदारन में शुक्रवार को साइंस एग्जीबिशन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम नादौन राकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनेटा, गौना करौर, बसारल, अमलेहड़, गर्ल्स स्कूल नादौन, बॉयज स्कूल नादौन, हाई स्कूल कोहला सहित विभिन्न विद्यालयों के छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय शिक्षा अभियान के अंतर्गत विज्ञान और गणित के विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर एस्ट्रोनॉमिक क्लब का भी शुभारंभ किया गया। भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा विद्यालय को टेलीस्कोप प्रदान किया गया, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को चंद्रमा, सितारे और निकटवर्ती ग्रहों को दिखाया जाएगा। इससे विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ेगी और वे अंतरिक्ष संबंधी गतिविधियों को और गहराई से समझ सकेंगे। अंत में प्रधानाचार्य डॉ. हरदीप सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर क्वालिटी कंट्रोल डायट गौना हमीरपुर नवीन शर्मा, एनआईटी हमीरपुर के प्रो. अरविंद कुमार, सेवानिवृत प्रधानाचार्य मदन लाल डोगरा, मिलाप चंद, हरदीप, सुनील बिट्टू, राकेश रत्न, एस.एम.सी. प्रधान पवन कुमार, भारती एयरटेल फाउंडेशन के स्टेट हेड मंदीप भाटिया, संसार सिंह पठनीय, अनूप कौशल, बुलबुल सेठी सहित बच्चों के अभिभावकगण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।