प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और तीन शोधार्थी विदेश में लेंगे प्रशिक्षण

Scientists and three research scholars of State Agricultural University will take training abroad
प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और तीन शोधार्थी विदेश में लेंगे प्रशिक्षण

पालमपुरः चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के एक वैज्ञानिक और तीन पीएचडी शोधार्थी इजरायल, जापान, ताइवान और तुर्की में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सभी ने बुधवार को रवाना होने से पहले कुलपति प्रो. एच.के. चौधरी से मुलाकात की।

कुलपति चौधरी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए शोध कार्य को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक अनुसंधान तकनीकों को सीखने के लिए कहा। सब्जी विज्ञान के प्रो. डा. प्रवीन शर्मा 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक इजरायल के कृषि अनुसंधान संगठन में संरक्षित खेती और उन्नत प्रशिक्षण पर उपयोगी जानकारी प्राप्त करेंगे।

कुलपति चौधरी ने डा. प्रवीन शर्मा को सलाह दी कि वे शोध कार्य को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक अनुसंधान तकनीकों को सीखें और विद्यार्थियों के डॉक्टरेट के बाद के प्रशिक्षण और सहयोगी अनुसंधान परियोजना की संभावना तलाशें।

यह खबर पढ़ेंः तेंदुए की दशहत से नूरपुर व ज्वाली के लोगों में फैली सनसनी

प्रो. चौधरी ने पीएचडी शोधार्थियों हिमांशु ठाकुर, खुशविंदर कौर और एकता कौशिक के साथ भी बातचीत की, जो उन्नत प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं और उन्हें अपनी पीएचडी के लिए अनुसंधान कार्य बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का अनुभव करने की सलाह दी।

हिमांशु ठाकुर 1 दिसंबर से शुरू होने वाले डॉ. थॉमस बॉरग्यूग्नन के मार्गदर्शन में ओकिनावा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जापान में डीएनए अनुक्रमण तकनीकों में दीमक और उनके ऑर्गेनिज्म पर एक महीने के लिए काम करेंगे। विश्वविद्यालय में प्रमुख वैज्ञानिक कीट विज्ञान डॉ. कुलदीप सिंह वर्मा उनके सलाहकार हैं।

खुशविंदर कौर को प्लांट प्रोटेक्शन सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट, तुर्की में फ्रांसबीन में त्रिकोणीय पत्ता धब्बा रोग (कॉमन बीन के एंगुलर लीफ स्पॉट) पर 1 दिसंबर से एक महीने का व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा। वह पादप रोग विज्ञान के डॉ. सिरेल कैनपोलैट के मार्गदर्शन में काम करेंगी। यूनिवर्सिटी में प्रधान वैज्ञानिक पादप रोग विज्ञान डॉ. अमर सिंह उनके पीएचडी सलाहकार हैं।

एकता कौशिक 10 दिसंबर से विश्व सब्जी केंद्र, ताइवान में सुरक्षित और टिकाऊ मूल्य श्रृंखलाओं पर प्रमुख कार्यक्रम नेता डॉ. श्रीनिवासन रामासामी की देखरेख में सफ़ेद मक्खी और पिन-कृमि के खिलाफ टमाटर जीनोटाइप के मूल्यांकन पर तीन महीने की शोध इंटर्नशिप से गुजरेंगी।

प्रधान वैज्ञानिक कीट विज्ञान डॉ. अजय सूद उनके पीएचडी सलाहकार हैं। प्रधान अन्वेषक डॉ. रणबीर सिंह राणा ने बताया कि वैज्ञानिक और छात्रों को संरक्षित कृषि और प्राकृतिक खेती पर उन्नत कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत प्रायोजित किया गया है।

संवाददाताः ब्यूरो पालमपुर

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।