दुर्गा माता सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आम जनता के लिए शुरू हुई एम्बुलेंस सेवा

Screening of children done by National Child Health Program: Dr. RK Agnihotri

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
बद्दी (Baddi) में दुर्गा माता सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आम जनता के लिए एक शव वाहन/ एंबुलेंस सेवा (Ambulance Service) शुरू की है, जिसका आज सीपीएस राम कुमार चौधरी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके उसकी शुरुआत की है, आपको बताते चलें कि बद्दी में एंबुलेंस सेवा की कमी के चलते दुर्गा माता सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से बद्दीवासियों के लिए एक शव वाहन एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है।

इस एंबुलेंस सेवा शुरू होने से लोगों को इसका भरपूर लाभ होगा। वहीं पर सीपीएस रामकुमार चौधरी ने बताया कि बद्दी में एंबुलेंस की कमी के चलते दुर्गा माता सेवा ट्रस्ट की ओर से यह एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। जो उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय नगर परिषद् बद्दी में एक शर्मनाक घटनाक्रम सामने आया था।

यह भी पढ़ेंः 69वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने जीता सिल्वर मेडल


जिसमें की कोरोना से पीड़ित की मृत्यु के बाद उसके शव को ट्रॉली में ले जाया जा रहा था, लेकिन अब बद्दी के लिए शव वाहन एंबुलेंस सेवा शुरू होने से किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बद्दीवासियों व दुर्गा माता सेवा समिति ट्रस्ट का धन्यवाद किया।

 संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।