राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा की गई बच्चों की स्क्रीनिंगः डॉ. आर के अग्निहोत्री

Screening of children done by National Child Health Program: Dr. RK Agnihotri
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा की गई बच्चों की स्क्रीनिंगः डॉ. आर के अग्निहोत्री

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर (Hamirpur) के सौजन्य से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के अग्निहोत्री के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में जिलेभर की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की 11 टीमों के समस्त सदस्यों ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की स्क्रीनिंग को और चुस्त दुरुस्त बनाना ताकि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं जैसे जन्मजात शारीरिक विकृतियां, बाल्यावस्था की बीमारियां और विभिन्न आवश्यक तत्वों की कमियों से होने वाली बीमारियों का पता लगाना तथा उनके शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में आ रही असामान्य रूकावटों का शीघ्र पता लगाकर उनका समय पर उपचार सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ेंः 69वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने जीता सिल्वर मेडल

इस कार्यक्रम के अंतर्गत यह टीमें अपने-अपने क्षेत्र में एक वर्ष के भीतर स्कूल में एक बार तथा आंगनबाड़ी में दो बार बच्चों की स्वास्थ्य जाँच करती है। जांच के समय स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहते हैं और उन्हें भी बच्चों के स्वास्थ्य के स्तर की जानकारी दी जाती है और बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किया जाता है।

कुपोषण जैसी 30 बिमारियों एवं विकारों का पता लगाकर उन सब का डाटा पोर्टल पर भी अपलोड करती है। इसके साथ-साथ क्षय रोग और कुष्ठ रोग से पीड़ित एवं संभावित रोगियों का शीघ्र पता लगाने का भी प्रयास करेंगे ताकि टीबी और कुष्ठ रोग मुक्ति में इन टीमों की भागीदारी हो सके।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अग्निहोत्री के सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए तथा यह आशा जताई की इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी टीमें अपने-अपने काम में और भी ज्यादा निपुण होंगी और अपने काम को तत्परता से अंजाम दे कर बच्चों को स्वस्थ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. ब्रिजेश शर्मा बीएमओ बड़सर, डॉ. पृथी चौधरी, डॉ. अभिषेक शर्मा प्रशिक्षक के रूप में शामिल रहे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश ठाकुर उपस्थित रहे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।