नाके पर एसडीएम ने रात को किया औचक निरीक्षण

पंकज शर्मा । ज्वालामुखी

ज्वालामुखी उपमंडल की नादौन सीमा भड़ोली चौक पर एसडीएम अंकुश शर्मा ने देर रात्रि औचक निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम अंकुश ने सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि आने-जाने वालों की पूरी तरह से चैंकिग की जाए और सभी दस्तावेज चेक किए जाएं और कोई भी कोताही न बरती जाए।

एसडीएम अंकुश ने बतया की जिलाधीश के निर्देशों के अनुसार सभी नाकों पर चौकसी बढ़ा दी गई है और अति आवश्यक स्तिथि में ही नाकों पर प्रवेश दिया जा रहा है, बिना पास या दस्तावेज न होने पर सीमा नाकों के आगे एंट्रीं नही की जा सकेगी। वैश्विक महामारी के कारण बढ़ते हुए पॉजिटिव केसों के कारण सख्ती कर दी गई है और सभी नाकों पर पास चेक करने के लिए कहा गया है। अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी बाहरी राज्यों से आने वाले लोग प्रसाशन का सहयोग करें और अपने प्रमाण सीमा में अंदर आने से पहले चेक करवाएं, ताकि सभी कोरोना जैसी महामारी से बच सकें।