उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपूर उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय आर्य डिग्री महाविद्यालय के प्रांगण में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम गुरसिमर सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज आयोजित समीक्षा बैठक में दी।उन्होंने बताया कि समारोह में पुलिस, गृह रक्षक, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय पर व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं I उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।